कोलकाता में स्थित चीन के कौंसुल जनरल मा ज़ानवू ने 23 अप्रैल को पश्चिम बंगाल में आयोजित सीआरआई के श्रोता क्लब न्यू होराइज़न श्रोता क्लब द्वारा आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान कार्यक्रम में भाग लिया। पश्चिम बंगाल के संसद सदस्य और प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री बीचरम मान ने इस रक्तदान में भी भाग लिया।
मा ज़ानवू ने सीआरआई के श्रोता क्लब के प्रति स्वैच्छिक रक्तदान के जरिये सीआरआई का प्रचार करने और चीन-भारत दोस्ती को बढ़ाने के लिये धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच दोस्ती का इतिहास काफी लंबा है। वर्तमान में आपसी मतभेदों की तुलना में चीन और भारत के बीच आम हित और ज्यादा महत्वपूर्ण है। दोनों देशों को आपसी मेलजोल और सहयोग को मजबूत बनाते हुए बेहतर दुनिया का निर्माण करने के लिये संयुक्त रूप से कोशिश करना चाहिये।
बीचरम मान, श्रोता क्लब के सदस्यों और स्थानीय ग्रामवासियों ने मा ज़ानवू का स्वागत किया और रक्तदान में भाग लेने का धन्यवाद दिया। उन्हें आशा है कि चीन-भारत दोस्ती निरंतर बढ़ती रहेगी।
बाद में मा ज़ानवू ने न्यू होराइज़न श्रोता क्लब की यात्रा की।
(हैया)