Web  hindi.cri.cn
    पाकिस्तान "एक पट्टी एक मार्ग" शिखर सम्मेलन की प्रतीक्षा में है
    2017-04-25 15:49:56 cri

    हाल ही में पाकिस्तान मीडिया ने चीन में आयोजित होने वाले "एक पट्टी एक मार्ग" अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के शिखर सम्मेलन को लेकर उत्सुकता दिखाई है और कहा कि इस बार का शिखर सम्मेलन "एक पट्टी एक मार्ग" प्रस्ताव पेश किये जाने के बाद आयोजित होने वाला सबसे बड़ा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन होगा।

    पाक योजना और विकास मंत्री अहसान इकबाल ने कहा कि चीन और पाकिस्तान के नेताओं ने एक साथ चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारे के निर्माण का प्रस्ताव पेश किया, जिससे पाकिस्तान की एशियाई बाघ बनने का सपना पूरा होने के अनुकूल है। "एक पट्टी एक मार्ग" प्रस्ताव चीन का नई समान जीत अवधारणा के आधार पर प्रस्तुत वैश्विक शासन कार्यक्रम है, जिसके अनुसार ऊर्जा और बुनियादी संस्थापनों के निमाण पाकिस्तान के आर्थिक विकास के लिए मजबूत प्रेरक शक्ति बनाई जाएगी।

    ख़ैबर पख्तुनख्वा प्रांत के प्रमुख मंत्री परवेज़ खट्टक ने कहा कि चीन द्वारा प्रस्तुत "एक पट्टी एक मार्ग" प्रस्ताव की फ्लैगशिप परियोजना के रूप में चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे से ख़ैबर पख्तुनख्वा प्रांत को रणनीतिक फायदा मिला है। अधिकाधिक अंतर्राष्ट्रीय निवेशक इस प्रांत में पूंजी निवेश करन लगे हैं, जिससे इस प्रांत के विकास के लिए नई प्रेरक शक्ति बनाई गई है।

    पाकिस्तान के पहली बड़ी बीमा कंपनी ई एफ यू के मुख्य कार्यकारी महा निदेशक, कोषाध्यक्ष पाशा ने कहा कि "एक पट्टी एक मार्ग" प्रस्ताव से न केवल पाकिस्तान और चीन के लोगों को लाभ मिल सकता है, बल्कि इससे संबंधित देशों और क्षेत्रों के 3 अरब से अधिक लोगों को भी लाभ मिलेगा।

    (वनिता)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040