एक पट्टी एक मार्ग आह्वान का अहम अर्थ
2017-04-21 15:53:09 cri
चीन द्वारा प्रस्तुत एक पट्टी एक मार्ग का आह्वान चीन सरकार और विश्व बैंक के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है। यह बात विश्व बैंक के गर्वनर चिन योंग ने 20 अप्रैल को कही।
चिन योंग ने 2017 आईएमएफ़ और विश्व बैंक के वसंत सम्मेलन के उद्घाटन समारोह के न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि एक पट्टी एक मार्ग के आह्वान ने वैश्विक विकास सवाल पर चीन का ध्यान खींचा है। चीन इस प्रक्रिया में नेतृत्वकारी भूमिका अदा कर रहा है। यह अभूतपूर्व है।
चिन योंग ने कहा कि विश्व बैंक चीन सरकार और एशियाई बुनियादी संस्थापन निवेश बैंक के साथ घनिष्ट सहयोग संबंध बरकरार रखे है। भविष्य में संबंध और गहरे होंगे।
चिन योंग आगामी मई के मध्य में पेइचिंग में आयोजित होने वाले एक पट्टी एक मार्ग अंतर्राष्ट्रीय सहयोग शिखर मंच में भाग लेंगे।
(श्याओयांग)