यूनानी राष्ट्रपति :एक पट्टी एक मार्ग शिखर मंच का वैश्विक महत्व
2017-04-21 15:01:01 cri
यूनानी राष्ट्रपति प्रोकोपिस पावलोपोलोउस ने 20 अप्रैल को एथेंस में शिनह्वा न्यूज एजेंसी के अध्यक्ष त्से मिंगचाओ से भेंट के दौरान कहा कि पेइचिंग में होने वाले एक पट्टी एक मार्ग अंतरराष्ट्रीय सहयोग शिखर मंच का वैश्विक महत्व है। वह साबित करेगा कि चीन विश्व के शांतिपूर्ण सह अस्थित्व को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
पावलोपोलोउस ने बताया कि यह मंच न सिर्फ चीन के लिए बल्कि पूरे विश्व के लिए बड़ा महत्व रखता है, क्योंकि वह भूमंडलीकरण को काफी हद तक आगे बढ़ाएगा।
उन्होंने कहा कि चीन और एक पट्टी एक मार्ग पर स्थित कई देशों के साथ प्रचुर रचनात्मक सहयोग होता है। एक पट्टी एक मार्ग शिखर बैठक का आयोजन संपर्क के लिए अच्छी अपील है।
(वेइतुङं)