चीन ने एक पट्टी एक मार्ग के तटीय देशों के साथ 130 से अधिक समझौते किए
2017-04-20 18:41:31 cri
चीनी यातायात व परिवहन मंत्रालय के प्रवक्ता वू छूनकेन ने 20 अप्रैल को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि चीन ने एक पट्टी एक मार्ग के तटीय देशों के साथ रेल मार्ग, राज मार्ग, समुद्री परिवहन,विमानन व डाक से जुड़े 130 से अधिक द्विपक्षीय व क्षेत्रीय परिवहन समझौतों पर हस्ताक्षर किये हैं।
एक पट्टी एक मार्ग अंतर्राष्ट्रीय सहयोग का शिखर मंच 14 से 15 मई तक पेइचिंग में आयोजित होगा। 20 अप्रैल को आयोजित न्यूज़ ब्रीफिंग में वू छूनकेन ने कहा कि एक पट्टी एक मार्ग सुझाव पेश करने के बाद तीन सालों में यातायात के क्षेत्र में सकारात्मक प्रगति हासिल हुई है।
चंद्रिमा