चीन एक पट्टी एक मार्ग से जुड़े 24 देशों के साथ एक दूसरे की डिग्री को मान्यता देने के समझौते पर हस्ताक्षर कर चुका है। अब तक चीनी शिक्षा मंत्रालय ने 46 देशों व क्षेत्रों के साथ डिग्री को मान्यता दी है। चीनी शिक्षा मंत्रालय के अंतर्राष्ट्रीय सहयोग व आदान प्रदान ब्यूरो के प्रमुख श्वू थाओ ने कहा कि यह चीनी शिक्षा गुणवत्ता के प्रति एक पट्टी एक मार्ग से जुड़े देशों की मान्यता है, जो लोगों की आवाजाही के लिए लाभदायक है।
आंकड़े बताते हैं कि 2016 तक चीनी उच्च शिक्षण संस्थानों ने विदेशों में 4 संस्थाओं और 98 शैक्षिक परियोजनाओं का आयोजन किया, जो 14 देशों व क्षेत्रों में हैं। चीनी शिक्षा मंत्रालय के अधिकारी श्वू थाओ ने कहा कि शिक्षा मंत्रालय देश की रणनीतिक मांग के मुताबिक चीनी उच्च शिक्षण संस्थानों और कारोबारों के साथ सहयोग को आगे बढ़ाएगा। साथ ही सुयोग्य व्यक्तियों के प्रशिक्षण व सहयोग आदान प्रदान को भी मजबूत करेगा।
(श्याओयांग)