सांतवां एशिया अनुसंधान मंच पेइचिंग में आयोजित
2017-04-20 14:41:23 cri
चीनी सामाजिक अकादमी के एशिया अनुसंधान केंद्र द्वारा आयोजित सातवां एशिया अनुसंधान मंच 19 अप्रैल को पेइचिंग में आयोजित हुआ। चीन के सरकारी विभागों, उद्यमों, अनुसंधान संस्थाओं और मीडिया के प्रतिनिधि और कुछ विदेशी विशेषज्ञ इस मंच पर उपस्थित हुए।
इस मंच का मुख्य विशष एक पट्टी एक मार्ग और व्यवसायों की काररवाई : उपलब्धि, चुनौती और सुझाव है।
मंच पर सरकारी विभागों के प्रतिनिधियों ने एक पट्टी एक मार्ग से जुड़ी नीतियों का परिचय दिया, व्यवसायों के प्रतिनिधियों ने एक पट्टी एक मार्ग के निर्माण में मिली सफलता और मौजूद सवालों पर चर्चा की। रूस, वियतनाम और दक्षिण कोरिया समेत कई देशों से आये अनुसंधानकर्ताओं ने एक पट्टी एक मार्ग पर अपनी बात रखी।
(वेइतुङ)