सिल्क रोड चीन-नेपान पर्यटन संगोष्ठी 19 अप्रैल को नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित हुई।
सिल्क रोड चीन-नेपान पर्यटन संगोष्ठी काठमांडू में स्थित चीनी पर्यटन दफ्तर और नेपाल-चीन वाणिज्य और उद्योग चैंबर का आयोजन किया। इस संगोष्ठी का लक्ष्य दोनों देशों के पर्यटन का विकास को बढ़ाना है। नेपाली संस्कृति, पर्यटन और नागरिक उड्डयन मंत्री दिलनाथ गिरि और नेपाल में स्थित चीनी राजदूत यू होंग ने इस संगोष्ठी में भाग लिया।
यू होंग ने कहा कि चीन नेपाल के दूसरा सबसे बड़ा पर्यटक स्रोत बना है। वर्ष 2016 नेपाल में चीनी पर्यटकों की कुल संख्या 1.04 लाख पहुंची, जबकि चीन में नेपाली पर्यटकों की कुल संख्या 76 हजार पहुंची। उन्होंने कहा कि चीन "एक बेल्ट एक मार्ग" के निर्माण को सक्रिय रूप से बढ़ा रह है। नेपाल "एक बेल्ट एक मार्ग" योजना में महत्वपूर्ण देश है। विश्वास है कि सिल्क रोड के विषय पर चीन-नेपाल पर्यटन सहयोग में फलदायक परिणाम पा सकेगा।
(हैया)