पाकिस्तान के एक अख़बार बिज़नेस रिकॉर्डर की 18 अप्रैल की रिपोर्ट में पाक राष्ट्रीय बैंक ने यह जानकारी दी कि 2017 वित्तीय वर्ष के पिछले 9 महीनों में पाकिस्तान ने 1 अरब 60 करोड़ 20 लाख अमेरिकी डॉलर के विदेशी प्रत्यक्ष पूंजी निवेश को आकर्षित किया है, जो पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि से 12.4 प्रतिशत अधिक रहा। जिनमें चीन का पूंजी निवेश 59 करोड़ 50 लाख अमेरिकी डॉलर रहा, जो पहले स्थान पर है।
पाक राष्ट्रीय बैंक की रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में देश में विदेशी प्रत्यक्ष पूंजी निवेश अधिक होने का प्रमुख कारण उपक्रम का विलय, अधिग्रहण और
पुनर्गठन है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अधिकाधिक चीनी उपक्रम बिजली और बुनियादी संस्थापनों जैसे बड़े पैमाने पर परियोजनाओं के अलावा वित्तीय सेवा, प्रतिभूति ट्रेडिंग, ग्लास विनिर्माण और पैकेजिंग जैसे उद्योग में पूंजी निवेश कर रहे हैं।
(वनिता)