एक पट्टी एक मार्ग अंतर्राष्ट्रीय सहयोग शिखर मंच का देश विदेश का संवाददाता सम्मेलन 18 अप्रैल को पेइचिंग में आयोजित हुआ। चीनी विदेश मंत्री वांग ई और चीनी राष्ट्रीय सुधार कमेटी के उप प्रधान वांग श्याओथाओ ने तैयारी कार्य की प्रगति, मंच में उपस्थित होने वाले विभिन्न देशों के नेताओं की स्थिति और मंच के मुख्य कार्यक्रम का परिचय दिया। इस मौके पर वांग ई ने कहा कि चीन एक और खुला और उच्च गुणवत्ता वाले एक अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मंच की स्थापना करना चाहता है, जिस पर विश्व अर्थतंत्र और विभिन्न देशों के विकास पर फोकस किया जाएगा।
वांग ई ने कहा कि अभी तक कुल 28 देशों के राजाध्यक्षों ने मंच में भाग लेने को तय किया। इनके अलावा 110 देशों से आए सरकारी अधिकारियों, विद्वानों, वित्तीय संस्थाओं और मीडिया आदि विभिन्न तबकों के प्रतिनिधियों ने भाग लेने की पुष्टि की। वांग ई ने बताया कि वर्तमान मंच की थीम है अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करना और समान उदार वाले विकास को साकार करना।
खबर है कि वर्तमान मंच में उद्घाटन समारोह, नेताओं का राउंड टेबल शिखर सम्मेलन और उच्च स्तरीय सम्मेलन तीन गतिविधियां शामिल हैं। एक पट्टी एक मार्ग का उद्घाटन समारोह 14 मई की सुबह आयोजित होगा। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे और नेताओं के राउंड टेबल शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता भी करेंगे।
अंत में वांग ई ने कहा कि अब सभी तैयारी कार्य सही ढंग से चल रहा है। चीन विभिन्न पक्षों के साथ घनिष्ट संपर्क व समन्वय करेगा, ताकि मंच का सफल आयोजन किया जा सके और ज्यादा उपलब्धियां प्राप्त हो सकें।
(श्याओयांग)