17 अप्रैल को चीन-पाकिस्तान ख़ैबर पख्तूनख्वा आर्थिक और व्यापारिक सहयोग की प्रसार गतिविधि पेइचिंग में शुरू हुई। चीनी चीन-पाक मित्रवत संघ के अध्यक्ष शा जूखांग, पाकिस्तानी ख़ैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्यमंत्री परवेज़ खट्टक, चीन स्थित पाकिस्तानी राजदूत मसूद ख़ालिद और चीन और पाकिस्तान के विभिन्न तबकों के प्रतिनिधियों ने उद्घाटन समारोह में भाग लिया।
अपने भाषण में चीनी चीन-पाक मित्रवत संघ के अध्यक्ष शा जूखांग ने कहा कि चीन-पाक आर्थिक गलियारा चीन और पाकिस्तान के हित में परियोजना है। चीन और पाकिस्तान की सरकारें और एनजीओ भी चीनी कारोबारों के पाकिस्तान में पूंजी निवेश करने में मदद करेंगी।
चीन स्थित पाकिस्तानी राजदूत मसूद खालिद ने कहा कि यह गतिविधि पाकिस्तान के ख़ैबर-पश्तून प्रांत के लिए एक अहम प्रदर्शन का प्लेटफार्म है। चीनी कारोबार इस प्लेटफार्म से और स्पष्ट रूप से पाकिस्तान के ख़ैबर पख्तूनख्वा प्रांत की विदेशी पूंजी नीति के बारे में जानकारी ले सकेंगे।
गौरतलब है कि वर्तमान गतिविधि दो दिनों तक चलेगी, जिसमें कृषि, ऊर्जा, शिक्षा, उद्योग, सूचना, खनिज, यातायात और पर्यटन समेत 13 क्षेत्र शामिल हैं।
(श्याओयांग)