उन्होंने उसी दिन कोलंबिया विश्वविद्यालय में आयोजित छठे चीन आउटलुक मंच में कहा कि अमेरिका और चीन के बीच निवेश और व्यापार जैसे क्षेत्रों में कई सहयोग और समान जीत वाले अवसर मौजूद हैं। मसलन् अमेरिका के निवेश से चीन में बैंकिंग और बीमा जैसे सेवा व्यवसायों के विकास स्तर उन्नत होगा, जबकि अमेरिका में चीन के निवेश से अधिक रोज़गार का पद मुहैया करवाया जाता है।
जैकब ल्यू ने कहा कि अमेरिका और चीन के आर्थिक पैमाना और वैश्विक अर्थतंत्र पर पड़े प्रभाव के बारे में सोचा जाए, तो सारी दुनिया दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग की दिशा पर बड़ा ध्यान देती है। उनके विचार में वर्तमान विश्व आर्थिक वृद्धि पहले से शक्तिशाली नहीं रही, लेकिन आज की वृद्धि गति अनवरत है, खास कर भूमंडलीय आर्थिक वृद्धि के"स्थिर मशीन"के रूप में अमेरिका और चीन के आर्थिक विकास की स्थिति स्थिर बनी रही है।
(श्याओ थांग)