Monday   Jul 14th   2025  
Web  hindi.cri.cn
चीनः रूस को एक पट्टी एक मार्ग के निर्माण का अहम साझेदारी मानता है
2017-04-14 15:10:32 cri

13 अप्रैल को चांग काओली ने मॉस्को में रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की। मुलाकात में चांग काओली ने चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की शुभकामनाएं सौंपी। उन्होंने कहा कि इधर के सालों में चीन व रूस के राष्ट्रपतियों की प्रेरणा से द्विपक्षीय संबंध आगे विकसित होता रहता है और एक नयी सामरिक ऊँचाई पर पहुंच चुका है। चांग काओली ने कहा कि इस साल 14 से 15 मई तक चीन पेइचिंग में एक पट्टी एक मार्ग अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के शिखर मंच का आयोजन करेगा। चीन रूस को एक पट्टी एक मार्ग के निर्माण का अहम साझेदारी मानता है। चीन राष्ट्रपति पुतिन के मंच में भाग लेने की तैयारी कर रहा है। चीन रूस द्वारा प्रस्तुत यूरोप-एशिया साझेदारी संबंध के आह्वान का सक्रिय समर्थन करता है। अब दोनों देशों के संबंधित विभाग यथार्थ कदमों का अध्ययन कर रहे हैं।

 

उधर, चीन-रूस द्विपक्षीय सहयोग व्यवस्था की सिलसिलेवार बैठकें 12 अप्रैल को रूस की राजधानी मॉस्को में आयोजित हुईं। चीनी उप प्रधानमंत्री चांग काओली ने चीनी प्रथम उप प्रधानमंत्री इगोर शुवालोव के साथ चीन-रूस पूंजी निवेश सहयोग कमेटी की चौथी बैठक में भाग लिया। दोनों ने जोर दिया कि वे साथ मिलकर एक पट्टी एक मार्ग के निर्माण को यूरोप-एशिया आर्थिक संघ के सहयोग को आगे बढ़ाएंगे। उसी दिन चांग काओली और रूसी उप प्रधानमंत्री अरकाची ड्वोरकोविच ने चीन-रूस ऊर्जा सहयोग कमेटी की भेंटवार्ता की और मुख्यतः द्विपक्षीय अहम ऊर्जा परियोजना के सहयोग पर रायों का आदान प्रदान किया और विस्तृत सहमतियां प्राप्त कीं।

(श्याओयांग)

आपके विचार (0 टिप्पणियां)
कोई टिप्पणी नहीं
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040