चीनः रूस को एक पट्टी एक मार्ग के निर्माण का अहम साझेदारी मानता है
2017-04-14 15:10:32 cri
उधर, चीन-रूस द्विपक्षीय सहयोग व्यवस्था की सिलसिलेवार बैठकें 12 अप्रैल को रूस की राजधानी मॉस्को में आयोजित हुईं। चीनी उप प्रधानमंत्री चांग काओली ने चीनी प्रथम उप प्रधानमंत्री इगोर शुवालोव के साथ चीन-रूस पूंजी निवेश सहयोग कमेटी की चौथी बैठक में भाग लिया। दोनों ने जोर दिया कि वे साथ मिलकर एक पट्टी एक मार्ग के निर्माण को यूरोप-एशिया आर्थिक संघ के सहयोग को आगे बढ़ाएंगे। उसी दिन चांग काओली और रूसी उप प्रधानमंत्री अरकाची ड्वोरकोविच ने चीन-रूस ऊर्जा सहयोग कमेटी की भेंटवार्ता की और मुख्यतः द्विपक्षीय अहम ऊर्जा परियोजना के सहयोग पर रायों का आदान प्रदान किया और विस्तृत सहमतियां प्राप्त कीं।
(श्याओयांग)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|