"एक पट्टी एक मार्ग" संयुक्त राष्ट्र 2030 अनवरत विकास लक्ष्य के लिए जोरदार समर्थन होगा
2017-04-14 14:51:04 cri
संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक परिषद द्वारा आयोजित"एक पट्टी एक मार्ग"कार्यशाला का काम 12 अप्रैल को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में शुरू हुआ ।
चीनी ऊर्जा कोष कमेटी के उपाध्यक्ष व महासचिव ह ची पींग ने कार्यशाला में"एक पट्टी एक मार्ग"का परिचय देते हुए कहा कि"एक पट्टी एक मार्ग"से संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रस्तुत वर्ष 2030 अनवरत विकास कार्यक्रम में शामिल सभी लक्ष्यों से मेल खाता है ।"एक पट्टी एक मार्ग"संयुक्त राष्ट्र 2030 अनवरत विकास लक्ष्य के लिए जोरदार समर्थन होगा । संयुक्त राष्ट्र 2030 अनवरत विकास लक्ष्यों में मानव, पृथ्वी, समृद्धि, शांति और सहपाठी पाँच विषय शामिल हैं ।"एक पट्टी एक मार्ग" के निर्माण से संयुक्त राष्ट्र 2030 अनवरत विकास लक्ष्यों को साकार करने में तेज़ी लाएगी ।
( हूमिन )