Web  hindi.cri.cn
    "एक पट्टी एक मार्ग" के निर्माण से वर्ष 2030 लक्ष्य को बढ़ावा मिलेगा :ल्यू च्ये ई
    2017-04-12 16:32:15 cri

    संयुक्त राष्ट्र स्थित चीनी राजदूत ल्यू च्ये ई ने 11 अप्रैल को संयुक्त राष्ट्र हेडक्वार्टर में आयोजित संगोष्ठी में कहा कि "एक पट्टी एक मार्ग"के निर्माण से वर्ष 2030 लक्ष्य को बढ़ावा मिलेगा ।

    ल्यू च्ये ई ने अपने व्याख्यान में ऐसे विचार व्यक्त किये यानी पहला, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफींग ने वर्ष 2013 में "एक पट्टी एक मार्ग"का सुझाव पेश किया । जबकि संयुक्त राष्ट्र विकास शिखर सम्मेलन ने वर्ष 2015 में वर्ष 2030 तक अनवरत विकास कार्यक्रम प्रस्तुत किया । "एक पट्टी एक मार्ग" के निर्माण से एशिया व यूरोप महाद्वीप के देशों तथा दूसरे क्षेत्रों के देशों के समान विकास को बढ़ावा दिया जाएगा और अनवरत विकास के लक्ष्यों को साकार करने का समर्थन किया जाएगा । दूसरा, "एक पट्टी एक मार्ग"का निर्माण करने से संयुक्त राष्ट्र अनवरत विकास लक्ष्य के विचार के साथ मेल खाता है । दोनों के अनुसार संयुक्त राष्ट्र चार्टर, बहुपक्षीयवाद और विश्व-व्यापी सह-शासन का समर्थन किया जाएगा । तीसरा, "एक पट्टी एक मार्ग"के निर्माण करने से विभिन्न देशों के बीच नीति, उपकरणों, व्यापार, पूंजी और व्यक्तियों के आदान प्रदान को बढ़ाया जाएगा और विभिन्न क्षेत्रों की जनता को सब विकास करने का लाभ मिलेगा । चौथा, "एक पट्टी एक मार्ग"के प्रारंभिक फसलों से अनवरत विकास लक्ष्यों को साकार करने के लिए महत्वपूर्ण योगदान पेश किया गया है । अभी तक विश्व के सौ से अधिक देशों व संगठनों ने इस में भाग लिया है । चालीस से अधिक देशों व संगठनों ने चीन के साथ सहयोग समझौते संपन्न किये हैं । संयुक्त राष्ट्र महासभा, सुरक्षा परिषद और एपेक आदि ने भी अपने प्रस्तावों या दस्तावेजों में"एक पट्टी एक मार्ग"शामिल कराया है ।  

    ल्यू च्ये ई ने कहा कि"एक पट्टी एक मार्ग"के निर्माण को बढ़ाने के लिए एशियाई बुनियादी उपकरण बैंक और रेशम मार्ग कोष ने अपना कामकाज शुरू किया है । चीन ने बीसेक देशों के साथ उत्पादन क्षमता सहयोग शुरू किया है । चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे तथा चीन-मंगोलिया-रूस आर्थिक गलियारे का निर्माण भी शुरू हो गया है । बी सी आई एम आर्थिक गलियारे यानी चीन, बंगलादेश, म्यांमार और भारत के आर्थिक सहयोग क्षेत्र की तैयारी भी की जा रही है । वर्ष 2016 के अंत तक चीन और"एक पट्टी एक मार्ग"के तटस्थ देशों के बीच व्यापार रकम 8 खरब 48.9 अरब अमेरिकी डालर तक जा पहुंची है । चीनी कारोबारों ने इन क्षेत्रों में 18 अरब अमेरिकी डालर पूंजी लगायी है ।

    ल्यू च्ये ई ने कहा कि आगामी मई महीने में चीन की राजधानी पेइचिंग में"एक पट्टी एक मार्ग"सहयोग शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा । अभी तक विश्व में तीस शीर्ष नेताओं ने इस शिखर सम्मेलन में उपस्थित होने की पुष्टि की है ।

    ( हूमिन )

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040