चीनी उद्योग व सूचना मंत्रालय के उप मंत्री ल्यू लीह्वा ने 9 अप्रैल को कहा कि हाल ही में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में चीन विश्व के अग्रणी देशों में शामिल हो चुका है। भविष्य में इस क्षेत्र में चीन के पास कई महत्वपूर्ण मौके और संभावना होगी। ल्यू लीह्वा ने शनचन में आयोजित सीआईटीई 2017 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व्यवसाय के विकास मंच में उक्त बातें कहीं।
ल्यू लीह्वा के अनुसार एक महीने पहले एम.आई.टी की प्रौद्योगिकी की समीक्षा में वर्ष 2017 की विश्व दस उल्लेखनीय तकनीक जारी की गयी। उनमें गहन रूप से पढ़ाई, ब्रश चेहरा भुगतान, ऑटोपायलट समेत आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस क्षेत्र की उच्च स्तरीय तकनीक शामिल हुई । गौरतलब है कि उन तकनीकों के शोधकर्ताओं में चीनी उद्यम अधिक हैं।
ल्यू लीह्वा ने बताया कि भविष्य में विभिन्न क्षेत्रों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग करने की बड़ी संभावना है।
चंद्रिमा
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|