ईरान : भारतीय तेल खरीदारों को रियायत में कटौती
2017-04-09 18:08:10 cri
कई भारतीय तेल कंपनियों के 2017 में ईरान से कच्चे तेल के आयात में कमी लाने के फैसले को देखते हुए ईरान की राष्ट्रीय तेल कंपनी ने हाल ही में कच्चे तेल के इन भारतीय खरीदारों को दी जाने वाली रियायत में कटौती करने का फैसला किया।
ईरानी मीडिया की 9 अप्रैल की रिपोर्ट के अनुसार ईरान की राष्ट्रीय तेल कंपनी ने भारतीय तेल कंपनियों के लिए भुगतान की अवधि को सामान प्राप्त करने के बाद 90 दिनों से घटाकर 60 दिनों के भीतर तक तय किया। इसके साथ कच्चे तेल की परिवहन लागत में 40 प्रतिशत की छूट घटाकर 20 प्रतिशत कर दिया।
गौरतलब है कि कई भारतीय तेल कंपनियों ने हाल ही में 2017 में ईरान से कच्चे तेल के आयात में 30 लाख टन कम करने का फैसला किया।
(नीलम)