चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 7 अप्रैल को अमेरिकी राज्य अलास्का के गवर्नर बिल वॉकर से मुलाकात की।
शी चिनफिंग ने कहा कि स्थानीय सहयोग चीन अमेरिका संबंधों में सबसे सक्रिय भागों में से एक है। चीन और अलास्का के व्यवसाय एक दूसरे के पूरक हैं। दोनों पक्षों के सहयोग में बड़ी प्रगति मिली है और बड़े अवसर भी। दोनों पक्षों को सहयोग के क्षेत्र विस्तृत कर खनिज, तेल और प्राकृतिक गैस और मत्स्य जैसे क्षेत्रों का सहयोग बढ़ाना चाहिए। इसके अलावा दोनों पक्षों को पर्यटन सहयोग ,शीतकालीन खेल की आवाजाही और जन मित्रता को बढ़ाना चाहिए।
वॉकर ने कहा कि अलास्का का प्रचुर संसाधन है ,चीन के साथ कृषि ,मत्स्य ,तेल ,खनिज और पर्यटन क्षेत्रों में सहयोग देने को तैयार है और चीनी जनता के साथ आवाजाही घनिष्ठ करना चाहता है।
चीन अमेरिका शिखऱ बैठक में भाग लेने के बाद स्वदेश लौटने के रास्ते पर शी चिनफिंग अलास्का के एंचोरेज शहर में रुके।
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|