स्थानीय समायनुसार 6 अप्रैल को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी फ्लोरिडा राज्य के मारालागो में शिखर बैठक शुरू की। दोनों नेताओं ने लंबे समय तक गहराई से मित्रवत माहौल में बात की। दोनों पक्षों ने चीन-अमेरिका संबंधों में हुई ऐतिहासिक प्रगति का उच्च मूल्यांकन किया और नये प्रस्थान बिंदु पर चीन अमेरिका संबंध और आगे बढ़ाने पर सहमति बनायी ताकि दोनों देशों की जनता और विभिन्न देशों की जनता को लाभ मिले।
मारालागो में शी चिनफिंग दंपति को राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप का जोशपूर्ण स्वागत मिला। ट्रंप के नाती और नातिन ने इस मौके पर चीनी गीत गाया और कविता भी सुनाई।
भेंटवार्ता में शी चिनफिंग ने कहा कि वे राष्ट्रपति ट्रंप के साथ चीन-अमेरिका संबंधों और महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर गहन रूप से विचार कर अधिकतर समानताएं बनाने को तैयार हैं ताकि भविष्य में द्विपक्षीय संबंधों के विकास की दिशा स्पष्ट की जाए।
शी चिनफिंग ने बल देकर कहा कि अच्छा चीन-अमेरिका संबंध न सिर्फ दोनों देशों और दोनों देशों की जनता के लिए, बल्कि विश्व के लिए लाभदायक भी है। हमारे पास चीन अमेरिका संबंध अच्छे बनाने के हज़ार कारण हैं और उसे बिगाड़ने का एक ही कारण नहीं है।
शी चिनफिंग ने कहा कि आपसी सहयोग ही चीन-अमेरिका दोनों के लिए एकमात्र सही विकल्प है। दोनों देश अच्छे सहयोगी साझेदार बन सकते हैं। अगले दौर में दोनों पक्षों को उच्च स्तरीय आवाजाही का बखूबी अंजाम देना, उच्च स्तरीय वार्तालाप व्यवस्था का अच्छी तरह इस्तेमाल करना, सहयोग का विस्तार करना, द्विपक्षीय पूंजी निवेश समझौता वार्ता आगे बढ़ाना और संवेदनशील मुद्दों का उचित निपटारा कर मतभेदों को रचनात्मक रूप से नियंत्रित करना चाहिए। इसके अलावा दोनों पक्षों को अंतरराष्ट्रीय मामलों में संपर्क और समन्वय मजबूत करना चाहिए।
ट्रंप ने बताया कि विश्व के बड़े देश होने के नाते अमेरिका और चीन के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है। दोनों पक्ष महत्वपूर्ण मुद्दों पर संपर्क बनाए रखकर साथ-साथ कुछ बड़े काम पूरे कर सकते हैं।
वार्ता में शी चिनफिंग ने ट्रंप को इस साल चीन की राजकीय यात्रा का न्योता दिया और ट्रंप ने प्रसन्नता से इसे स्वीकार किया।
(वेइतुङ)