Web  hindi.cri.cn
    पाक सीनेट अध्यक्ष से मिले यू चंगशंग
    2017-04-06 09:54:09 cri

    यू चंगशंग और रब्बानी (डेटा के लिए फोटो)

    चीन और पाकिस्तान अच्छे पड़ोसी और अच्छे साझेदार ही नहीं, बल्कि अच्छे दोस्त और भाई हैं। दोनों के बीच राजनयिक संबंध स्थापना के बाद पिछले 60 से अधिक वर्षों में द्विपक्षीय मित्रवत सहयोग लगातार बढ़ रहा है। दोनों पक्ष आपसी समझ, पारस्परिक विश्वास और एक दूसरे का समर्थन करते हैं। साल 2015 में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पाकिस्तान के दौरे पर गए थे। चीन और पाकिस्तान के बीच सभी मौसमों में रणनीतिक साझेदार संबंधों का विकसित रुझान बरकरार रहता है। यू चंगशंग ने यह बात कही। वे चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष हैं, जो फिलहाल पाकिस्तान की यात्रा पर हैं। उन्होंने 5 अप्रैल को इस्लामाबाद में पाकिस्तान के सीनेट अध्यक्ष मियां रज़ा रब्बानी के साथ वार्ता की।

    यू ने कहा कि चीन-पाकिस्तान संबंधों के निरंतर विकास को आगे बढ़ाने के लिए दोनों पक्षों को घनिष्ठ उच्च स्तरीय आवाजाही बनाए रखनी चाहिए। ताकि द्विपक्षीय संबंधों के विकास में मज़बूत प्रेरक शक्ति संचार हो सके। इसके साथ ही चीन-पाकिस्तान आर्थिक कोरिडॉर के विकास को समान रूप से आगे बढ़ाते हुए एक साथ"एक पट्टी एक मार्ग"प्रस्ताव का कार्यान्वयन करना चाहिए। बंदरगाह, ऊर्जा, प्रोसेसिंग जैसे क्षेत्रों में सहयोग मज़बूत करते हुए आपसी लाभ और समान जीत साकार करेंगे। प्रतिरक्षात्मक मामले और सुरक्षा सहयोग गहराते हुए समान सुरक्षा, क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को आगे बढ़ाएंगे। मानविकी आदान प्रदान मज़बूत करते हुए संस्कृति, शिक्षा, स्वास्थ्य और खेल जैसे क्षेत्रों में सहयोग का भी विकास करने की जरूरत है।

    वही रब्बानी ने कहा कि चीन के साथ संबंध पाकिस्तान की विदेश राजनीति का आधार है। दोनों देशों के बीच सभी मौसमों में रणनीतिक साझेदार संबंधों के विकास को आगे बढ़ाना क्षेत्रीय स्थिरता और समृद्धि के लिए ही नहीं, बल्कि एशियाई जनता के समान कार्य को आगे बढ़ाने में मददगार सिद्ध होगा।

    (श्याओ थांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040