Web  hindi.cri.cn
    चीन और फिनलैंड के नेताओं की वार्ता
    2017-04-06 10:28:25 cri

    चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 5 अप्रैल को हेलसिंकी में फिनलैंड के राष्ट्रपति सौउली वेनामो निनिस्टो के साथ वार्ता की । दोनों नेताओं ने चीन और फिनलैंड के बीच राजनयिक संबंध स्थापना के 67 सालों में द्विपक्षीय संबंधों के उल्लेखनीय विकास की प्रशंसा की।

    शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और फिनलैंड एक दूसरे का समादर करने, समानता और उभय जीत के अच्छे दोस्त हैं । फिनलैंड अपने सौवीं वर्षगांठ पर विकास रूपरेखा अमल में लाने का प्रयास कर रहा है। जबकि चीनी जनता भी अपने राष्ट्रीय पुनरुद्धार का लक्ष्य साकार करने को संघर्ष कर रही है । दोनों पक्षों को रणनीतिक मौका पकड़कर अधिक सहयोग कर एक दूसरे का समर्थन करना चाहिये ।

    फिनलैंड के राष्ट्रपति ने कहा कि फिनलैंड चीन की प्रगति और अंतर्राष्ट्रीय मामलों में चीन की अहम भूमिका को महत्व देता है । आशा है कि शी चिनफिंग की यात्रा से चीन और फिनलैंड के बीच व्यापार, निवेश, नवाचार, पर्यावरण संरक्षण, पर्यटन और आर्कटिक आदि क्षेत्रों में सहयोग बढ़ेगा। साथ ही एक पट्टी एक मार्ग के ढांचे में भी सहयोग मजबूत होगा।

    दोनों राष्ट्रपतियों ने सर्वसम्मिति से चीन-फिनलैंड संबंधों को आगे बढ़ाने का विचार प्रकट किया। वहीं इस बात पर जोर दिया कि दूरदर्शी, सामरिक और समय के साथ बढ़ने वाले चीन-फिनलैंड संबंधों का निर्माण दोनों देशों की जनता के मूल हितों से मेल खाता है ।

    उधर चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 5 अप्रैल को हेलसिंकी में फिनलैंड के प्रधानमंत्री जूहा सिपिला से मुलाक़ात की।

    इस दौरान शी चिनफिंग ने ज़ोर देते हुए कहा कि चीन और फिनलैंड के बीच संबंध राजनीतिक विश्वास, आर्थिक पूरक और सांस्कृतिक आदान प्रदान के आधार पर बने हैं। इधर के वर्षों में दोनों देशों के बीच आदान प्रदान निरंतर मजबूत हुआ है। और सांस्कृतिक आवाजाही भी लगातार जारी है। वैश्विक आर्थिक मंदी की पृष्ठभूमि में चीन अपनी आपूर्ति पक्ष का रुपांतर कर रहा है । चीन यूरोप की समृद्धि, स्थिरता और खुलापन चाहता है । आशा है कि फिनलैंड चीन-यूरोप संबंधों के विकास के लिए सकारात्मक प्रभाव डालेगा ।

    फिनलैंड के प्रधानमंत्री ने कहा कि फिनलैंड-चीन संबंधों का विकास संतोषजनक है । फिनलैंड वैश्विक मामलों में चीन की सकारात्मक भूमिका की प्रशंसा करता है । फिनलैंड चीन के साथ पूंजीनिवेश, पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छ तकनीक, पर्यटन, शीतकालीन खेल, शिक्षा तथा आर्कटिक मामलों पर सहयोग करने को तैयार है । फिनलैंड चीन और यूरोप के बीच संबंधों के विकास का समर्थन करता है ।

    ( हूमिन )

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040