शी चिनफिंग की फिनलैंड के राष्ट्रपति से वार्ता
2017-04-05 20:03:38 cri
चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 5 अप्रैल को हेल्सिंकी में फिनिश राष्ट्रपति सौली निनिस्ट्रो के साथ वार्ता की। दो नेताओं ने भविष्य के उन्मुख नये किस्म वाले सहयोग साझेदारी स्थापित करने की घोषणा की।
दोनों पक्षों ने पारस्पिरक राजनीतिक विश्वास बढाने ,व्यावहारिक सहयोग गहराने और दोनों देशों और इनकी जनता के लिये कल्याण लाने की बात पर सहमती जताई।
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|