फिनलैंड के हेलसिंकी विश्वविद्यालय में 2007 में कन्फ्यूशियस अकादमी की स्थापना की गयी थी । इधर के वर्षों में इस अकादमी ने फिनलैंड वासियों में चीनी भाषा और चीनी संस्कृति का विस्तार करने और चीनी अध्ययन को बढ़ावा देने के संदर्भ में व्यापक योगदान दिया है।
हाल के वर्षों में फिनलैंड में बड़ी संख्या में लोग चीनी भाषा और चीनी संस्कृति के प्रति रुचि रखने लगे हैं। हेलसिंकी विश्वविद्यालय में स्थापित कन्फ्यूशियस अकादमी इस देश में सबसे बड़ा चीनी भाषा अध्ययन केंद्र है । जिसमें चीनी भाषा के आरंभिक और उच्च स्तरीय अध्ययन के कोर्स तैयार किये जा रहे हैं । और इन पाठ्यक्रमों को फिनलैंड के विश्वविद्यालयों की क्रेडिट प्रणाली में शामिल कराया गया है । अकादमी की प्रमुख चेन यू वेन के अनुसार इधर के वर्षों में कन्फ्यूशियस अकादमी के सैंकड़ों छात्र स्नातक हो चुके हैं ।
चेन यू वेन ने कहा कि चीनी राष्ट्रपित शी चिनफिंग की यात्रा से फिनलैंड के लोगों में चीनी भाषा और चीन की जानकारी सीखने की रुचि और बढ़ेगी।
( हूमिन )