फिनलैंड की यात्रा पर गए चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग 4 अप्रैल को हेलसिंकी पहुंचे।
हेलसिंकी पहुंचने के बाद शी चिनफिंग ने हवाई अड्डे पर फिनलैंड की स्वतंत्रता की सौंवीं वर्षगांठ पर फिनलैंड सरकार और जनता को बधाई दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि चीनी जनता और फिनलैंड की जनता एक दूसरे के प्रति सौहार्दपूर्ण भावना रखती है। फिनलैंड सबसे पहले चीन के साथ राजनयिक संबंध कायम करने वाले पश्चिमी देशों में से एक है और फिनलैंड ने सबसे पहले चीन के साथ सरकारी व्यापार समझौता संपन्न किया था।
शी चिनफिंग ने कहा कि राजनयिक संबंध स्थापना से अब तक के 67 सालों में वैश्विक स्थितियों में व्यापक परिवर्तन के बावजूद चीन और फिनलैंड के संबंधों का लगातार विकास होता रहा है । इधर के वर्षों में दोनों देशों के बीच आर्थिक, तकनीकी और मानवीय सहयोग भी बढ़ा है। दोनों देश द्विपक्षीय संबंधों और समान दिलचस्पी वाले मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
( हूमिन )