नए साल में उभरते बाजारों की मुद्राओं में मज़बूत बदलाव
2017-04-03 16:44:36 cri
नए साल की पहली तिमाही में उभरते बाजारों की मुद्रा में मजबूत बदलाव हुआ।
सूत्रों के मुताबिक अमेरिकी डॉलर में गिरावट होने और उभरते बाजारों में आर्थिक सुधार होने की वजह से साल की शुरूआत में बाजार की अस्थिरता के बारे में चिंता कम हुई है।
मुद्रा विशेषज्ञ जेफरी यू ने कहा कि उभरते बाजारों और बड़े उत्पाद संबंधित मुद्रा के प्रति लोगों की वास्तविक मांग तेज़ रही है। ये मुद्रा चीन की मजबूत आर्थिक वृद्धि के संकेत का जवाब दे रहे हैं। उन्होंने उभरते बाजारों की दूसरी तिमाही में मुद्रा के प्रति सतर्क आशावाद व्यक्त किया।
(नीलम)