अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के आमंत्रण पर चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 6 और 7 अप्रैल को अमरीका की यात्रा की। दोनों नेता फ्लोरिडा स्टेट के सागर मनोर में मुलाकात करेंगे। अमरीकी नई सरकार की स्थापना के बाद यह चीन और अमरीका के नेताओं के बीच पहली मुलाकात होगी। विभिन्न जगत इसपर बड़ा ध्यान देता है।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री, अमरीका की एशिया सोसाइटी की नीति संस्थान के वर्तमान अध्यक्ष केविन रड ने कहा कि डोनाल्ड ट्रम्प के अमरीकी राष्ट्रपति पद संभालने के बाद के सौ दिनों में चीन और अमरीका के नेताओं के बीच मुलाकात होगी, जिससे नए समय में द्विपक्षीय संबंधों के विकास की दिशा की पुष्टि करने, नई शुरूआत में द्विपक्षीय संबंधों का विकास करने के लिए एक बेहतर स्थिति बनाई गई।
केविन रड ने कहा कि चीन-अमरीका आर्थिक और व्यापारिक संबंध दोनों पक्षों के बीच विचार-विमर्श के महत्वपूर्ण मुद्दों में से एक होगा। उनका विचार है कि दोनों पक्षों को इस बार की मुलाकात से दो-तरफा व्यापार का विस्तार करने, सहयोग बढ़ाने और समान जीत वाली बातों पर विचार-विमर्श करना चाहिए।
केविन रड ने यह भी कहा कि एशिया-प्रशांत क्षेत्र की सुरक्षा स्थिति इस बार की मुलाकात का एक अन्य महत्व होगा। दोनों देशों को कोरियाई प्रायद्वीप पर तनावपूर्ण स्थिति को कम करने के लिए नई राजयनीक नीतियों पर विचार-विणर्श करना चाहिए। (वनिता)