फिनलैंड की राजकीय यात्रा से पहले चीनी राष्ट्राध्यक्ष 3 अप्रैल को फिनलैंड की अख़बार हेलसिन्गी टाइम्स सनोमत में लेख जारी कर चीन-फिनलैंड दोस्ती और सहयोग का सक्रिय मूल्यांकन किया और हालिया चीन-यूरोप परिस्थिति का यथार्थ विश्लेषण भी किया।
अख़बार हेलसिन्गी टाइम्स के प्रमुख संपादक कोरोस ने आशा जताई कि शी चिनफिंग की वर्तमान यात्रा द्विपक्षीय संबंधों के विकास में अपनी भूमिका निभाएगी। हाल ही में विश्व अस्थिरता और उग्रवादी विचारों का सामना कर रहा है। शी चिनफिंग के इस लेख में संतुलन का संकेत दिया गया है। उनके विचार में यह इस बात का द्योतक है कि चीन हालिया दुनिया की संतुलित शक्तियों में से एक है। चीन और यूरोप को खुलेपन के विचार पर कायम रहकर विश्व शांति और समृद्धि को आगे बढ़ाने के लिए नया योगदान प्रदान करना चाहिए।
गौरतलब है कि फिनलैंड के राष्ट्रपति सॉली वेनामो निनिस्तो के निमंत्रण पर चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग 4 से 6 अप्रैल तक फिनलैंड की राजकीय यात्रा करेंगे।
(श्याओयांग)