Tuesday   Aug 12th   2025  
Web  hindi.cri.cn
वर्ष 2017 मुद्रा-नीति कसने के लिये फेड नए कदम उठाएगा
2017-04-03 16:17:10 cri

वर्ष 2017 मुद्रा-नीति कसने के लिये ब्याज दर की वृद्धि के अलावा अमेरिकी फेडरल रिजर्व (फेड) नए कदम उठाएगा। हाल ही में फेड की समिति के अधिक अधिकारियों ने ये बात कही।

हाल ही में न्यूयॉर्क के फेडरल रिजर्व बैंक के प्रमुख विलियम सी डुडले ने कहा कि अगर आर्थिक स्थिति अपेक्षित परिणामों के अनुकूल हो, तो इस वर्ष फेड बैलेंस शीट को कम करेगा। विलियम सी डुडले फेड के निर्णयकर्ताओं में स्थायी मतदान के अधिकार वाले सदस्य हैं।

फेड की प्रकटीकरण योजना को पकड़ने वाले ऋण की बेशक समाप्ति होगी और पुनर्निवेश नहीं करना है।

विलियम सी डुडले के अलावा सेंट लुइस, सान फ्रांसिस्को और क्लीवलैंड के फेडरल रिजर्व बैंक के अध्यक्षों ने कहा कि इस वर्ष फेड बैलेंस शीट को कम करेगा।

फेड दुनिया में सबसे बड़ा अमेरिकी राष्ट्रीय ऋण का धारक है। उसकी बैलेंस शीट की मात्रा 45 खरब अमेरिकी डॉलर तक जा पहुंची है। अगर फेड बैलेंस शीट को कम करे करें, तो ये राष्ट्र ऋणपत्र बाज़ार में वापस करेंगे। इसलिये बाज़ार की आपूर्ति को बढ़ाया और ब्याज दर को ऊंचा किया जाएगा।

(हैया)

आपके विचार (0 टिप्पणियां)
कोई टिप्पणी नहीं
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040