फिललैंड स्थित चीनी राजदूत चेन ली ने हाल ही में चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग की फिनलैंड यात्रा से पहले कहा कि शी चिनफिंग 4 से 6 अप्रैल तक फिनलैंड की राजकीय यात्रा करेंगे जिससे दोनों देशों के बीच सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।
उन्होंने कहा कि यह 22 वर्षों में किसी चीनी राष्ट्राध्यक्ष की पहली फिनलैंड यात्रा है। यात्रा के दौरान चीन और फिनलैंड के नेता द्विपक्षीय संबंधों के साथ समान दिल्चस्पी वाले सवालों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे और दोनों के बीच सहयोग की भावी रूपरेखा तैयार करेंगे।
चीनी राजदूत ने कहा कि चीन और फिनलैंड के बीच संबंध,इतिहास में सबसे अच्छे दौर से गुज़र रहे हैं। जब चीन अपनी 13वीं पंचवर्षीय योजना का कार्यांवयन कर रहा है तब फिनलैंड भी अपने 2025 विकास के विज़न में संलग्न है। दोनों देशों के बीच सहयोग करने की बड़ी संभावना मौजूद है। फिनलैंड अपनी उच्च तकनीक, प्राकृतिक संसाधन और प्रतिभाओं के जरिये चीन के एक पट्टी एक मार्ग के निर्माण में सकारात्मक भागीदारी निभा सकेगा। इसके साथ ही फिनलैंड और चीन आर्कटिक क्षेत्र के संरक्षण और विकास करने में भी सहयोग करेंगे।
( हूमिन )