फिनलैंड के राष्ट्रपति साउली निनिस्टो और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के निमंत्रण पर चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग 4 से 6 अप्रैल तक फिनलैंड का दौरा करेंगे। जबकि 6 से 7 अप्रैल तक शी चिनफिंग अमेरिका के मार-अ-लागो उद्यान में राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ भेंटवार्ता करेंगे। चीनी विदेश मंत्रालय ने पेइचिंग में राष्ट्रपति की यात्रा पर एक संवाददाता सम्मेलन बुलाया।
चीनी उप विदेश मंत्री वांग श्याओ और जंग जक्वांग ने शी चिनफिंग के दौरे के बारे में जानकारी दी।
फिनलैंड की यात्रा के बारे में वांग श्याओ ने कहा कि यह शी चिनफिंग की उत्तरी यूरोप की पहली यात्रा होगी। यात्रा के दौरान वह फिनलैंड के राष्ट्रपति से वार्ता करेंगे, पत्रकारों से मिलेंगे और फिनलैंड के प्रधानमंत्री एवं संसद अध्यक्ष आदि नेताओं से मुलाकात करेंगे। इधर के सालों में चीन व फिनलैंड के बीच उच्च स्तरीय आवाजाही घनिष्ट रही है, राजनीतिक आपसी विश्वास भी निरंतर मजबूत हुआ है। विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग गहरा हुआ है। उम्मीद है कि वर्तमान यात्रा चीन व उत्तरी यूरोप के सहयोग के विकास को आगे बढ़ाएगी।
चीन-अमेरिकी शिखर भेंटवार्ता की चर्चा में चीनी उप विदेश मंत्री जंग जक्वांग ने कहा कि यह अमेरिका में नई सरकार बनने के बाद चीन व अमेरिका के राष्ट्रपतियों की यह पहली भेंटवार्ता होगी, जो नए दौर में चीन-अमेरिका संबंधों की विकास दिशा निश्चित करने, द्विपक्षीय संबंधों का स्वस्थ व स्थिर विकास करने, एशिया प्रशांत क्षेत्र यहां तक विश्व की शांति, स्थिरता व समृद्धि के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। जंग ने कहा कि विश्व में सबसे विकासशील व विकसित देश और सबसे बड़ी दो आर्थिक इकाइयों की हैसियत से चीन व अमेरिका विश्व की शांति व स्थिरता की रक्षा करने और वैश्विक विकास व समृद्धि को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
(श्याओयांग)