चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग 6 से 7 अप्रैल तक अमेरिका के मार-अ-लागो उद्यान में डोनाल्ड ट्रम्प से भेंटवार्ता करेंगे। वह अमेरिकी राष्ट्रपति के निमंत्रण पर वहां पहुंचेंगे। चीनी मामलों के जाने-माने अमेरिकी अनुसंधानकर्ता ली छन के मुताबिक यह भेंटवार्ता बहुत महत्वपूर्ण है, जो भविष्य में दोनों देशों के संबंधों का भविष्य तय करेगी।
ली छन ने कहा कि हालिया दुनिया के सामने कई चुनौतियां हैं। चीन-अमेरिका संबंध और जटिल बन रहे हैं। इसलिए दोनों को द्विपक्षीय संबंधों का पुनः निपटारा करने की जरूरत है। दो बड़े देश होने के नाते, चीन व अमेरिका को हाथ मिलकर सहयोग कर चुनौतियों का सामना करना चाहिए। वर्तमान भेंटवार्ता भविष्य में चीन-अमेरिका संबंधों के विकास की रणनीतिक दिशा निश्चित कर सकेगी।
उधर व्हाइट हाउस ने 30 मार्च को वक्तव्य जारी कर कहा कि अमेरिका व चीन के नेताओं की भेंटवार्ता में समान रुचि वाले वैश्विक, क्षेत्रीय तथा द्विपक्षीय मामलों पर चर्चा होगी। राष्ट्रपति ट्रम्प और उनकी पत्नी 6 अप्रैल की रात चीनी राष्ट्रपति दंपति के स्वागत में डिनर का आयोजन करेंगे।
(श्याओयांग)