Wednesday   Aug 13th   2025  
Web  hindi.cri.cn
अप्रैल में चीन और अमेरिका के नेताओं के बीच भेंटवार्ता होगी
2017-03-30 15:41:41 cri

फिनलैंड गणराज्य के राष्ट्रपति साउली निनिस्टो और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के निमंत्रण पर चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग 4 से 6 अप्रैल तक फिनलैंड की राजकीय यात्रा करेंगे। 6 से 7 अप्रैल को शी चिनफिंग अमेरिका के मार-अ-लागो उद्यान में राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ भेंटवार्ता करेंगे। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ताने 30 मार्च को यह घोषणा की।

(श्याओयांग)

आपके विचार (0 टिप्पणियां)
कोई टिप्पणी नहीं
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040