Web  hindi.cri.cn
चीन-केन्या मानवीय सहायता देने वाले दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर
2017-03-28 18:05:33 cri

चीनी सरकार द्वारा केन्या के लिये आपातकालीन मानवीय खाद्य सहायता देने के दस्तावेज़ों का आदान-प्रदान समारोह 27 मार्च को नैरोबी में आयोजित हुआ। केन्या में स्थित राजदूत ल्यू श्यान-फ़ा और केन्याई वित्त मंत्री हेनरी रोटिच ने इन दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किया। इन दस्तावेजों के अनुसार केन्या के सूखाग्रस्त क्षेत्रों के लोगों के अति आवश्यक ज़रूरतों को पूरा करने के लिये चीन केन्या को 20 हजार टन आपातकालीन मानवीय खाद्य सहायता प्रदान करेगा।

समारोह के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में राजदूत ल्यू श्यान-फ़ा चीन केन्या में सूखा की स्थिति पर काफी ध्यान देता है। केन्याई सरकार के अनुरोध पर चीन सरकार केन्याई सरकार और लोगों को आपातकालीन मानवीय खाद्य सहायता के रूप में 21.366 हजार टन चावल प्रदान करेगी। पूर्वानुमान है कि कुछ ही समय बाद ये खाद्य सहायता केन्या के मोम्बासा बंदरगाह तक पहुंचेगी।

ल्यू श्यान-फ़ा ने आगे कहा कि इसके अलावा केन्या में चीन और प्रवासी चीनी संगठनों और चीनी उद्यमों ने केन्या के सूखाग्रस्त लोगों को मदद दी। पहले केन्या में चीनी चैंबर ऑफ कॉमर्स ने आपदा ग्रस्त लोगों को 30 टन पीने का पानी और खाद्य तेल आदि आवश्यक आपूर्ति प्रदान की।

मंत्री हेनरी रोटिच ने केन्याई सरकार और जनता की ओर से चीनी सरकार की सहायता पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि लंबे समय से चीन ने आधारभूत संरचना, ऊर्जा विकास, स्वास्थ्य तथा चिकित्सा, कृषि और मानव संसाधन आदि क्षेत्रों में केन्या को बड़ी संख्या में मदद दी। वर्तमान में केन्या सुखे से पीड़ित रहा है। चीन सरकार और जनता ने केन्या में सूखाग्रस्त लोगों को आपातकालीन मानवीय सहायता जल्दी ही दी। उत्तरदायी समर्थन और मदद दोनों देशों के बीच मित्रवत संबंधों का प्रतीक है।

(हैया)


1 2 3
आप  की  राय  लिखें
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040