26 मार्च को चीनी उप विदेश मंत्री ल्यू चेन मिन ने निमंत्रण पर बोआओ एशिया मंच के वर्ष 2017 वार्षिक सम्मेलन के एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन के गोलमेज सम्मेलन में भाग लिया और विश्वास को मज़बूत करके एशियाई क्षेत्रीय सहयोग को गहराया जाए शीर्षक पर एक भाषण भी दिया।
ल्यू चेन मिन ने वैश्वीकरण की प्रक्रिया में बाधा पड़ने की पृष्ठभूमि में एशिया के क्षेत्रीय सहयोग को आगे बढ़ाने, क्षेत्रीय एकीकरण निर्माण को मज़बूत करने में अपनी राय और प्रस्ताव पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि अब एशिया में बहुस्तरीय, बहुआयामी परिसर क्षेत्रीय सहयोग नेटवर्क स्थापित हो रहा है, जिससे वैश्वीकरण की प्रक्रिया में मजबूत एशियाई सकारात्मक ऊर्जा लगाई जा रही है, जो विश्व के विकास का एक प्रमुख बिन्दु बन गया है। एशियाई क्षत्रीय सहयोग नई शुरूआत पर है और जिसके सामने नया अवसर और जटिल चुनौतियां भी मौजूद हैं। एशियाई देशों और क्षेत्रीय संगठनों को एशियाई भाग्य समुदाय के आदर्श के नेतृत्व में सहयोग के स्वरूप को सुधारने, क्षेत्रीय सहयोग का विस्तार करने के आधार पर समान रूप से एशियाई क्षेत्रीय सहयोग को आगे बढ़ाना चाहिए।
चीनी अंतर्राष्ट्रीय मामला अनुसंधान संस्थान ने इस बार के गोलमेज़ सम्मेलन का आयोजन किया। आसियान के महासचिव ले लुओंग मिंह, चीन-आसियान केंद्र के महासचिव समेत एशियाई क्षेत्रीय संगठनों के प्रधानों और अनेक एशियाई देशों से आए विशेषज्ञों और विद्वानों ने गोलमेज़ सम्मेलन में भाग लिया। (वनिता)