25 मार्च को चीन के दक्षिण चीन सागर के अध्ययन संस्थान द्वारा आयोजित बोआओ एशिया मंच वर्ष 2017 वार्षिक सम्मेलन की दक्षिण चीन सागर शाखा मंच हाएनान प्रांत के बोआओ शहर में उद्घाटित हुई। यह शाखा मंच दो दिन रहेगी। जिसका मुद्दा है 21वीं शताब्दी में समुद्रीय रेशम मार्ग का निर्माण और दक्षिण चीन सागर का समान विकास:नयी स्थिति में मौका व सहयोग। 10 से ज्यादा देशों व क्षेत्रों से आए लगभग सौ मेहमानों व विद्वानों ने इस में भाग लिया।
चीनी उप विदेश मंत्री ल्यू चेनमिन ने निमंत्रण पर उद्घाटन समारोह में स्थिरता से दक्षिण चीन सागर के तटीय देशों के सहयोग को मजबूत करें नामक भाषण दिया। उन्होंने कहा कि गत वर्ष से चीन व आसियान देशों की समान कोशिश से दक्षिण चीन सागर की स्थिति मुख्य तौर पर स्थिर है। और सकारात्मक विकास का रुझान भी दिखाया जाने लगा। दक्षिण चीन सागर के तटीय देशों को विश्व के सफल अनुभव से सीखकर संबंधित सहयोग व्यवस्था की स्थापना करनी चाहिये। और आपसी विश्वास व सहयोग को मजबूत करने के लिये एक कारगर मंच का निर्माण करना चाहिये।
दो दिवसीय सम्मेलन में उपस्थित विशेषज्ञों व विद्वानों ने दक्षिण चीन सागर के तटीय देशों के सहयोग, 21वीं सदी में समुद्री रेशम मार्ग व दक्षिण चीन सागर के तटीय देशों की विकास रणनीति से जोड़ना आदि मुद्दों पर गहन रूप से विचार-विमर्श किया।
चंद्रिमा