Wednesday   Jul 16th   2025  
Web  hindi.cri.cn
बोआओ एशिया मंच का उत्घाटन समारोह आयोजित
2017-03-25 16:04:13 cri

26 मार्च को बोआओ एशिया मंच दक्षिणी चीन के हाईनान प्रांत के बोआओ शहर में उत्घाटित हुआ । चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 2017 बोआओ एशिया मंच के उद्घाटन समारोह को बधाई पत्र भेजा ।

शी चिनफिंग ने अपने पत्र में कहा कि बोआओ एशिया मंच की स्थापना के पिछले 16 सालों में एशिया के आधार पर विश्व के उन्नमुख एशियाई सहमति को एकत्र करने, एशियाई सहयोग को आगे बढ़ाने और एशियाई प्रभाव को उन्नत करने में अहम भूमिका अदा की है। मेजबान देश होने के नाते चीन मंच में प्राप्त उपलब्धियों के प्रति खुश है। चीन मंच के परिषद सदस्यों, परामर्श कमेटी के सदस्यों और विभिन्न तबकों के लोगों द्वारा दिए गए योगदान के प्रति आभार प्रकट करना चाहता है।

समारोह में 50 देशों व क्षेत्रों के 1700 से अधिक राजनीतिक, आर्थिक और औद्योगिक जगतों के सूत्र शामिल हुए हैं । चीनी उप प्रधानमंत्री चांग काओली ने 25 मार्च को बोआओ एशिया मंच के उद्घाटन समारोह में भाग लिया और व्याख्यान भी दिया ।

चांग काओली ने अपने व्याख्यान में कहा कि चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने जनवरी माह में दावोस विश्व आर्थिक मंच के वार्षिक सम्मेलन में आर्थिक भूमंडलीकरण के सवाल पर अपने विचारों पर प्रकाश डाला और वर्तमान में विश्व अर्थतंत्र के सामने मौजूद कठिनाइयों और चुनौतियों तथा मानव की समृद्धि की दिशा भी स्पष्ट की। एशियाई देशों को आर्थिक भूमंडलीकरण में सक्रियता से भाग लेने से अपनी लम्बी छलांग लगाने का मौका भी मिल गया है । हमें विश्व रूझान के अनुकूल होकर आर्थिक भूमंडलीकरण और स्वतंत्र व्यापार को बढ़ावा देना चाहिये ताकि एशिया व मानव के समान भाग्य समुदाय का निर्माण कर सके ।

चांग काओली ने कहा कि चीन अविचल रूप से खुलेपन की रणनीति पर कायम रहेगा । हम विदेशी पूंजीनिवेशकों के प्रवेश में अधिक उत्तम शर्तें तैयार करेंगे और सिलसिलेवार मापदंड पर चीनी और विदेशी कारोबारों को एक ही व्यवहार से निपटाएंगे । इस साल मई में चीन पेइचिंग में एक पट्टी एक मार्ग अंतर्राष्ट्रीय सहयोग शिखर सम्मेलन का आयोजन करेगा तब विभिन्न देशों के प्रतिनिधि सहयोग मंच की स्थापना पर विचार विमर्श करेंगे ताकि विभिन्न देशों की जनता को कल्याण पहुंचाया जा सके ।

उद्घाटन समारोह में मेडागास्कर के राष्ट्रपति इली और नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड तथा म्यांमार के उप राष्ट्रपति यू मिइंत स्वी आदि ने भी भाषण दिये ।

  ( हूमिन )

आपके विचार (0 टिप्पणियां)
कोई टिप्पणी नहीं
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040