बोआओ एशिया मंच में उपस्थित तुर्की के इस्तांबुल रेडियो के डाइरेक्टर युकसेल किलिन्क ने 24 मार्च को कहा कि एशियाई मीडियाओं को आपस में अधिक सहयोग करना चाहिये ।
किलिन्क ने बोआओ मंच के मीडिया नेता गोलमेज सम्मेलन में भाग लेने के बाद कहा कि एशिया की मीडियाओं के बीच सहयोग करने से एशिया के देशों व जनता के बीच घनिष्ठ संपर्क करने का पुल स्थापित होगा और इससे एशिया के उत्पादन वस्तुओं, अर्थतंत्र तथा संस्कृति का दूसरे देशों में परिचय दिया जाएगा ।
23 मार्च को आयोजित मीडिया नेता गोलमेज सम्मेलन में चीन, अमेरिका, रूस, जापान, थाइलैंड और तुर्की सहित 15 देशों के 21 मीडियाओं के नेताओं ने मीडिया के सहयोग, एशियाई मीडिया सहयोग के मंच आदि के विषयों पर विचार-विमर्श किया ।
किलिन्क का मानना है कि एक पट्टी एक मार्ग का निर्माण एशियाई मीडिया के सहयोग का महत्वपूर्ण विषय होना चाहिये । हमने चाइना रेडियो इंटरनेशनल के साथ सहयोग कर तुर्की में नेटवर्क, प्रसारण और ट्विटर पर एक पट्टी एक मार्ग की खूब रिपोर्टिंग की है । भविष्य में हम चीनी मीडियाओं के साथ और कुछ सहयोग करेंगे ।
( हूमिन )