शी चिनफिंग ने बताया कि बोआओ एशिया मंच की स्थापना के पिछले 16 सालों में एशिया के आधार पर विश्व के उन्नमुख एशियाई सहमति को एकत्र करने, एशियाई सहयोग को आगे बढ़ाने और एशियाई प्रभाव को उन्नत करने में अहम भूमिका अदा की है। मेजबान देश होने के नाते चीन मंच में प्राप्त उपलब्धियों के प्रति खुश है। चीन मंच के परिषद सदस्यों, परामर्श कमेटी के सदस्यों और विभिन्न तबकों के लोगों द्वारा दिए गए योगदान के प्रति आभार प्रकट करना चाहता है।
शी चिनफिंग ने जोर दिया कि इस साल बोआओ एशिया मंच के वार्षिक सम्मेलन का थीम है भूमंडलीकरण एवं स्वतंत्र व्यापार के भविषय का सामना करना, जिससे आर्थिक भूमंडलीकरण पर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय खासकर एशियाई देशों का ध्यान प्रतिबिंबित किया गया है। उन्होंने बधाई पत्र में यह आशा भी जताई कि मंच में उपस्थित सब लोग साथ मिलकर विश्व एवं क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था के सामने मौजूद उल्लेखनीय समस्याओं का हल करने के लिए अपना योगदान प्रदान करेंगे और जीवित, समावेषी व अनवरत आर्थिक भूमंडलीकरण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे।
(श्याओयांग)