Web  hindi.cri.cn
    बोआओ एशिया मंच के मेहमानों से मिले चीनी उप प्रधानमंत्री
    2017-03-25 10:35:27 cri
    बोआओ एशिया मंच के वार्षिक सम्मेलन के अवसर पर चीनी उप प्रधानमंत्री चांग काओली ने 24 मार्च को अलग-अलग तौर पर सम्मेलन में भाग लेने वाले अनेक विदेशी नेताओं और मंच परिषद के अध्यक्ष आदि मेहमानों से मुलाकात कीं। मुलाकात में चांग काओली ने कहा कि बोआओ एशिया मंच एशियाई विशेषता और वैश्विक प्रभाव होने वाला एक समग्र मंच बन चुका है। उन्होंने आशा जताई कि यह मंच एशिया व विश्व के उन्नमुख अहम क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय सवालों पर एशिया की आवाज उठाएगा, वास्तविक सहयोग के मंच को आगे बढ़ाएगा, चर्चित विषयों के दायरों को विस्तृत करेगा, और विस्तृत साझेदारी संबंधों की स्थापना करेगा और अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय प्रभाव को और उन्नत करेगा।

    भारतीय टाटा अंतर्राष्ट्रीय डायरेक्टर राजन ने चांग काओली से पूछा कि वैश्विक आर्थिक मंदी की स्थिति में चीन के आर्थिक विकास का विश्वास कहां से आएगा। इसके जवाब में चांग काओली ने कहा कि चीन में आर्थिक स्थिति बेहतर की ओर परिवर्तित हो रही है। 1978 से 2010 तक चीन में जीडीपी की औसत वृद्धि दर 9.9 प्रतिशत थी। 12वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान वार्षिक वृद्धि दर 7.8 प्रतिशत थी। जबकि गत वर्ष चीन में जीडीपी की वृद्धि दर 6.7 प्रतिशत थी और प्रति व्यक्ति जीडीपी 8127 अमेरिकी डॉलर थी। चीन में आर्थिक विकास की भारी निहित शक्ति मौजूद है, साथ ही चीन में प्रचुर संसाधन का आधार भी है। चीन में परिपूर्ण मानव संसाधन है और तेज़ वैज्ञानिक व तकनीक विकास है। चीन में वास्तविक अर्थतंत्र अपेक्षाकृत प्रबल है और बुनियादी सामाजिक संरचनाएं भी अपेक्षाकृत परिपूर्ण है। ये सब आर्थिक विकास के लिए अहम स्तंभ बन सकते हैं।

    (श्याओयांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040