चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 23 मार्च को कैनबरा संसद भवन में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल के सत्कार समारोह में भाग लिया। ऑस्ट्रेलिया के दोनों सदनों के सांसद, कारोबारी, विज्ञान व तकनीक और शिक्षा क्षेत्र के प्रतिनिधि,ऑस्ट्रेलिया स्थित विदेशी राजनीतिज्ञ सहित करीब 400 लोग उपस्थित थे।
इस मौके पर ली खछ्यांग ने भाषण देकर कहा कि चीन-ऑस्ट्रेलिया संबंध व सहयोग बहुत घनिष्ट हैं। चीन ऑस्ट्रेलिया के साथ संबंधित सहयोग करने, क्षेत्र और दुनिया को व्यापार की स्वतंत्रता की रक्षा करने और वैश्वीकरण के निर्णय को आगे बढ़ाने को तैयार है। ली खछ्यांग ने कहा कि वे क्षेत्र की स्थिरता व शांति के लिए आए हैं। चीन ऑस्ट्रेलिया सहित संबंधित देशों के साथ क्षेत्र की शांति व स्थिरता की रक्षा करेगा और समान विकास व समृद्धि को आगे बढ़ाएगा।
साथ ही ली खछ्यांग ने कहा कि चीन ऑस्ट्रेलिया की विदेश नीति के विकल्प का सम्मान करता है और दोनों के बीच पैदा होने वाले सवालों का दोनों द्वारा प्राप्त सहमति व नियम के अनुसार हल करेगा। चीन ऑस्ट्रेलिया के साथ विभिन्न सभ्यताओं के बीच सामंजस्य व सह अस्तित्व को आगे बढ़ाएगा, सांस्कृतिक व मानव आदान प्रदान को घनिष्ट करेगा और शिक्षा, पर्यटन व खेल आदि क्षेत्रों के सहयोग मजबूत करेगा। (श्याओयांग)