23 मार्च को दक्षिणी चीन के बोआओ में आयोजित 2017 बोआओ एशिया मंच में चीन, अमेरिका, रूस, जापान, दक्षिणी कोरिया, थाइलैंड और तुर्की आदि देशों के 21 मीडिया नेताओं ने चाइना रेडियो इंटरनेशनल तथा चीनी सार्वजनिक कूटनीति संघ द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित"मीडिया नेता गोलमेज सम्मेलन"में भाग लिया ।
इन मीडिया नेताओं ने एशियाई मीडिया के सहयोग की संरचना आदि के विषयों पर विचार विमर्श किया । पाकिस्तान के राष्ट्रीय प्रसारण रेडियो और थाइलैंड के आर्थिक आधार अख़बार आदि दसेक मीडियाओं ने"मीडिया नेता गोलमेज सम्मेलन"के दूसरे बैच के सदस्य बनने के लिए घोषित किया ।
बोआओ एशिया मंच की परिषद सदस्य, न्यूज़ीलैंड की भूतपूर्व प्रधानमंत्री जेनी शिप्ले ने आशा जतायी कि मीडिया आर्थिक भूमंडलीकरण के कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के सवाल पर विचार करेंगे । चाइना रेडियो इंटरनेशनल के डाइरेक्टर वांग कंग न्यैन ने कहा कि एशिया विश्व के आर्थिक विकास का केंद्र बना है जबकि एशियाई मीडिया इस स्थिति से मेल नहीं खाता है । आशा है कि एशियाई मीडिया अपना प्रभाव बढ़ाकर एशिया के विकास के लिए भूमिका निभाएंगे ।
( हूमिन )