Web  hindi.cri.cn
    बोआओ मंच :एशिया के आर्थिक एकीकरण में अनेक चुनौतियां मौजूद
    2017-03-23 18:48:37 cri
    बोआओ एशिया मंच में 23 मार्च को वर्ष 2017 एशिया आर्थिक एकीकरण रिपोर्ट जारी की गयी जिसमें यह प्रस्तुत हुआ है कि एशिया में व्यापार, उत्पादन और वित्त के भूमंडलीकरण के सामने अभूतपूर्व चुनौतियां मौजूद रही हैं ।

    रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2015 में एशिया की व्यापार रकम में वर्ष 2008 आर्थिक संकट के बाद प्रथम गिरावट नजर आ आयी है । इसके साथ चीन, जापान, दक्षिण कोरिया और भारत ने एशिया के भीतर अपने व्यापार निर्भरता दर को निम्न किया है ।

    रिपोर्ट में मानना है कि एशियाई देशों को आपस में सहयोग को मजबूत कर एशिया के एकीकरण को आगे बढ़ावा देना चाहिये ।

    ( हूमिन )

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040