Web  hindi.cri.cn
    बोआओ एशिया मंच में लोगों का ध्यान शांति व सुस्थिरता के विषयों पर केंद्रीत
    2017-03-23 14:17:47 cri
    एशियाई मीडियाओं के प्रति आयोजित एक जनमत ग्रहण के परीणाम से यह पता लगा है कि एशिया में लोगों का ध्यान मुख्य तौर पर शांति व सुस्थिरता पर केंद्रीत है ।

    2017 बोआओ एशिया मंच में चाइना रेडियो इंटरनेशनल तथा चीनी सार्वजनिक कूटनीति संघ द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित"मीडिया नेता गोलमेज सम्मेलन"में यह रिपोर्ट जारी की गयी । रिपोर्ट के अनुसार एशिया में 30 प्रतिशत लोगों का ध्यान शांति, वातावरण, जलवायु आदि विषयों पर केंद्रीत है । रिपोर्ट के अनुसार मीडिया को अपने प्रसारण के जरिये विभिन्न संस्कृतियों की जानकारियां देनी चाहिये ताकि एशियाई जनता के बीच पारस्परिक समझ को बढ़ावा दिया जाए ।

    इस वर्ष के"मीडिया नेता गोलमेज सम्मेलन"में 15 देशों व क्षेत्रों के बीसेक मीडिया नेताओं को आमंत्रित किया गया है जो मंच में एशिया में मीडियाओं के बीच सहयोग करने वाले सवालों पर विचारों का आदान-प्रदान कर रहे हैं ।

    ( हूमिन )

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040