दक्षिण पश्चिम चीन के युन्नान प्रांत की सरकार ने 22 मार्च को खबर जारी की कि युन्नान प्रांत क्षेत्रीय आर्थिक शक्ति को उन्नत करेगा, तमाम खुलेपन की नयी परिस्थिति की रचना करेगा, बहुध्रुवीय सहयोग के नये प्लेटफार्म का निर्माण करेगा, ताकि दक्षिण एशिया एवं दक्षिण पूर्वी एशिया की उन्नमुख आर्थिक व व्यापारिक केंद्र स्थापित कर सके।
गौरतलब है कि युन्नान प्रांत दक्षिण एशिया और दक्षिण पूर्वी एशिया के कई देशों से सटा हुआ है। एक पट्टी एक मार्ग के निर्माण की प्रक्रिया में युन्नान प्रांत उपरोक्त दो क्षेत्रों के संबंधों का सक्रिय विकास करता है और सीमा पार आर्थिक सहयोग क्षेत्रों के निर्माण को आगे बढ़ाता है। युन्नान प्रांत बांग्लादेश-चीन-भारत-म्यामार आर्थिक कॉरिडोर का निर्माण करने में लग्न रहता है और चीन-दक्षिण एशिया एक्सप्रो का आयोजन करता है। ये सब दक्षिण एशिया और दक्षिण पूर्वी एशिया की उन्नमुख आर्थिक व व्यापारिक केंद्र की रचना करने के लिए महत्वपूर्ण है।
(श्याओयांग)