बिग डेटा व चिकित्सा पर सहयोग करेंगे क्वेईचो व भारत
2017-03-23 10:56:15 cri
चीन के भीतरी इलाके के क्वेईचो प्रांत भारत के साथ अर्थव्यवस्था व व्यापार, पर्यटन, इलेक्ट्रॉनिक सूचना आदि के क्षेत्रों के सहयोग का विस्तार करेंगे। बिग डेटा और चिकित्सा दोनों पक्षों के सहयोग की मुख्य दिशा होगी।
यह बात 22 मार्च को चीन के क्वेईचो प्रांत के गर्वनर स्वन जीकांग ने चीन स्थित भारतीय राजदूत विजय गोखले से मुलाकात के दौरान कही।
इस अवसर पर स्वन जीकांग ने कहा कि क्वेईचो प्रांत भारत के विभिन्न पक्षों के साथ संपर्क का पुल बनाना चाहता है और द्विपक्षीय सहयोग व आवाजाही का पूरा समर्थन करेगा। विजय गोखले ने क्वेईचो के उद्यमियों सहित चीनी उद्यमियों को भारत के आंध्र प्रदेश की नयी राजधानी के निर्माण में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि भारत क्वेईचो के साथ घनिष्ट संबंध बरकरार रखना चाहता है।
(श्याओयांग)