अमेरिकी होमलैंड सुरक्षा मंत्रालय ने 21 मार्च को घोषणा की कि आतंकवाद विरोधी सुरक्षा को मद्देनज़र मध्यम पूर्व और अफ्रीका के 8 देशों के 10 हवाई अड्डों में सीधी एयरलाईंस से अमेरिका जाने वाले यात्रियों के लिए मोबाइल से बड़े इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लाना मना है। यह पाबंदी आज्ञा 21 मार्च को प्रभावी है।
अमेरिकी होमलैंड सुरक्षा मंत्रालय के एक वक्तव्य में कहा गया कि सूचना आकलन से जाहिर है कि इधर के सालों में नागरिक फ्लाइटें हमेशा ही आतंकियों का निशाना बनती रही हैं। आतंकवादी संगठन हमले के नये हथकंडों पर सोच विचार कर रहे हैं, जिन में विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में बम उपकरण छिपाना आदि शामिल हैं। अमेरिका सुरक्षा को मद्देनज़र यह पाबंदी आज्ञा जारी की है।
गौरतलब है कि वक्तव्य में जोर्डन, तुर्की, सऊदी अरब, कुवेत, मित्र, कतर, संयुक्त अरब अमीरात और मोरोको के 10 हवाई अड्डों में यह पाबंदी लगाने की घोषणा की गयी।
(श्याओयांग)