पाकिस्तान में हूब कोयला बिजली घर का निर्माण शुरू
2017-03-22 10:57:05 cri
चीनी कंपनी की मदद से बन रहे हब कोयला बिजली घर का निर्माण 21 मार्च को पाकिस्तान के बलुचिस्तान प्रांत के हूब क्षेत्र में शुरू हुआ। इसके साथ ही चीन-पाक आर्थिक कॉरिडोर का और एक ऊर्जा कार्यक्रम औपचारिक रूप से शुरू हो गया।
हूब कोयला बिजली घर चीन-पाक आर्थिक कॉरिडोर में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इसमें कुल 1 अरब 99 करोड़ 50 लाख अमेरिकी डॉलर खर्च होने का अनुमान है। चीनी पावर इंटरनेशनल लि. कंपनी व पाकिस्तान की हूब पावर कंपनी क्रमशः 74 प्रतिशत व 26 प्रतिशत के शेयर के अनुपात से इसका विकास व निर्माण करेंगी। इस बिजली घर की उत्पादन क्षमता 1320 मेगावॉट होगी। कार्यक्रम पूरा होने के बाद 40 लाख पाकिस्तानी परिवारों की मांग पूरी हो सकेगी।