वैश्विक मानवाधिकार गवर्नेंस के सुधार पर चीन ने पेश किए प्रस्ताव
2017-03-21 14:35:30 cri
जिनेवा स्थित संयुक्त राष्ट्र के चीनी कार्यालय के राजदूत मा चाओश्यु ने 20 मार्च को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की 34 वीं बैठक में विकासशील देशों के प्रतिनिधि के रूप में कहा कि विभिन्न देशों को समान कोशिश करके वैश्विक मानवाधिकार गवर्नेंस का सुधार करना और अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार व्यापार के स्वस्थ विकास को आगे बढ़ाना चाहिए।
इसको लेकर मा चाओश्यु ने पांच प्रस्ताव पेश किये।पहला, अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को संप्रभु समानता का आदर करना चाहिए। दूसरा, बहुपक्षवाद का पालन करना है।तीसरा, आपसी सहयोग पर कायम रहा जाय। चौथा, खुला और समावेशी व्यवस्था पर कायम रहें। पांचवां, शांतिपूर्ण विकास पर कायम रहें।
देव