भारत के दलाई लामा को बुलाने पर भारी असंतोष : चीन
2017-03-20 18:04:15 cri
हाल ही में भारत ने 14वें दलाई लामा को सरकारी कार्यक्रम में भाग लेने का निमंत्रण भेजा। इस संदर्भ में चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ छुनयिंग ने 20 मार्च को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन ने इसके प्रति कड़ा असंतोष और दृढ़ विरोध किया है और भारत से तिब्बत से जुड़े मुद्दे पर अपने द्वारा दिए गए वचनों का पालन करने का आग्रह किया।
भारतीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय संस्कृति मंत्रालय और न्यू नालंदा विश्वविद्यालय ने हाल में बिहार में अंतरराष्ट्रीय बौद्ध धर्म सम्मेलन का आयोजन किया, जिसमें 14वें दलाई लामा ने भारतीय सरकारी अधिकारियों के साथ भाग लिया और भाषण भी दिया। इसकी टिप्पणी करते हुए हुआ छुनयिंग ने कहा कि भारत ने चीन के गंभीर रूप से मामला उठाने और जबरदस्त विरोध की अनदेखी कर दलाई लामा को सम्मेलन में भाग लेने का निमंत्रण भेजा। चीन इसका कड़ा असंतोष और दृढ़ता से विरोध करता है। चीन ने भारत से दलाई समूह के चीन विरोधी मूल तत्व का पता लगाकर तिब्बत से जुड़े मुद्दे पर खुद द्वारा दिए गए वचन का पालन करने, चीन की मूल चिंताओं का सम्मान करने का आग्रह किया, ताकि चीन-भारत संबंध में क्षति पहुंचाने से बचा जा सके।
(श्याओ थांग)