बताया जाता है कि मौजूदा मेले की थीम"नए अवसर और नए विकास की खोज"है, जिसका उद्देश्य"एक पट्टी एक मार्ग"के तटीय देशों और क्षेत्रों के बीच समान सलाह मशविरे, समान निर्माण और समान उपभोग को आगे बढ़ाना है। मेले के दौरान चीन-दक्षिण एशिया वाणिज्य मंच, चीन-दक्षिण एशिया दक्षिण पूर्वी एशिया थिंकथैंक मंच और चीन-दक्षिण एशिया दक्षिण पूर्वी एशिया कला हफ़्ता आदि दसेक वाणिज्यिक और सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। पाकिस्तान मौजूदा मेले में दक्षिण एशियाई देशों का अतिथि देश होगा। साल 2017 चीन-दक्षिण एशिया वाणिज्य मंच के अध्यक्ष देश के रूप में पाकिस्तान महिला मंच और मध्य व लघु उद्योगों के मंच की अध्यक्षता भी करेगा।
जानकारी के मुताबिक मेले के प्रदर्शन हॉल में कुल 18 भवनों में 8 हज़ार मंडप स्थापित होंगे, जिसका क्षेत्रफल 1 लाख 80 हज़ार वर्ग मीटर है। भवनों में थीम वाले देश का भवन, अतिथि देश का भवन, दक्षिण एशियाई भवन, आसियान भवन और अंतरराष्ट्रीय उत्पादन क्षमता सहयोग भवन आदि शामिल होंगे।
(श्याओ थांग)